एकल, सरलीकृत जीएसटी कांग्रेस की गारंटी : राहुल

नयी दिल्ली, 27 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) को अत्यधिक जटिल बनाकर रखा है जिसने अर्थव्यव्स्था की जान छोटे और लघु उद्योगों की क्षमता को कुचल कर रख दिया है, इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर जीएसटी को सरल बनाया जाएगा।

श्री गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जीएसटी को विचित्र ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देते हुए कहा है कि यह एमएसएमई की लाभप्रदता और उत्पादन क्षमता को कुचल रहा है।

उन्होंने कहा, “इससे अधिक परेशान करने वाली और क्या बात हो सकती है। संघर्षरत छोटे व्यवसाय मालिकों की वाजिब समस्याओं को हल करने की बजाय भाजपा नेता और मंत्री अहंकार और अनादर का सहारा लेते हैं। समाधान सीधा है, एक एकल, सरलीकृत जीएसटी और ये कांग्रेस की गारंटी है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि जीएसटी कितना जटिल है इसका नमूना देखिए कि क्रीम बन पर 18 प्रतिशत जीएसटी है जबकि क्रीम पर पांच प्रतिशत और बन पर पांच प्रतिशत जीएसटी है।

Next Post

आईजी ने किया पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *लाइन परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया* ग्वालियर। आज पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द कुमार सक्सेना ने ग्वालियर पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के प्रारंभ में पुलिस महानिरीक्षक […]

You May Like