पुलिस ने दो स्थानों से साढ़े बारह लाख की एमडी पकड़ी

 

नवभारत न्यूज

रतलाम/जावरा। जिले की जावरा पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए शहर में दो अलग अलग स्थानों से दो दिन में करीब साढे बारह लाख रु. मूल्य की 125 ग्राम अवैध एमडी बरामद करते हुए एक महिला समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी।

एसपी श्री लोढा ने बताया कि उन्होने जिले भर के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में जावरा शहर थाने के सब इन्स्पेक्टर रघुवीर जोशी को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध ड्रग तस्कर एमडी की सप्लाय करने वाले है।

मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसआई रघुवीर जोशी ने नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो और जावरा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन में अपनी टीम बनाई। मुखबीर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए 2 अप्रैल को ईदगाह के सामने आमरोड जावरा से आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार उम्र 33 साल नि. सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, नीलु पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार उम्र 30 साल नि. सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, प्यारू मेव पिता नमीनुर मेव उम्र 57 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा, आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान उम्र 23 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा, फरीद उर्फ गोलु माडल पिता मोहम्मद साबीर खान उम्र 22 साल नि. अकब बिजली घर जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी 60 ग्राम किमती 6 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया।

कोडवर्ड का करते थे उपयोग

मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 134/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों को न्यायालय पेश कर आरोपियों का पीआर प्राप्त कर आरोपियों से एमडी के स्त्रोत संबंध में पूछताछ जारी है। पकडे गए तस्करों में शिवा और नीलू पति पत्नी है। ये ड्रग तस्कर एमडी ड्रग्स परिवहन हेतु महिला(नीलू) को साथ रखते थे साथ ताकि पुलिस को शक न हो । महिला नीलू का परिवार भी एनडीपीएस के मामलों में मंदसोर जेल मे बंद है। गैंग के सदस्य कोडवर्ड में भाभी लिखकर महिला नीलू का मोबाईल नम्बर सेव रखते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी एकत्रित कर रही हैं।

 

दूसरे दिन पुलिस की दूसरी कार्रवाई

 

जावरा पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा। जावरा पुलिस थाने के एसआई रघुबीर जोशी को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ 3 अप्रैल को उपजेल के पीछे आमरोड जावरा जिला रतलाम से आरोपी नितिन पिता प्रदीपसिह मीणा उम्र 25 साल निवासी होलीथडा डग थाना डग जिला झालावाड, , नदीम पिता अब्दुल कादर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसुदी उम्र 36 साल निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श उम्र 62 साल निवासी नाना साहब का बाग जावरा, को अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम किमती 6 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 136/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के स्त्रोत संबंध में पूछताछ जारी है। अवैध ड्रग बरामद करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,प्रआर गोपाल परिहार , आरक्षक अंतिम चौधरी , आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक राजेश पवार ,आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा ,आरक्षक सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 04 अप्रैल 2024

Thu Apr 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 04 अप्रैल 2024:- रा.मि. 15 संवत् 2080 चैत्र कृष्ण दशमीं गुरूवासरे दिन 11/36, श्रवण नक्षत्रे दिन 4/5, सिद्ध योगे दिन 9/23, विष्टि करणे सू.उ. 5/49 सू.अ. 6/11, चन्द्रचार मकर रात 3/22 से कुम्भ, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. […]

You May Like

मनोरंजन