डॉ. यादव ने किया था भूमि पूजन, वहीं करेंगे कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण

नानाखेड़ा पर सात मंजिला कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार
नवरात्रि में विकास प्राधिकरण करेगा बुकिंग प्रारंभ

उज्जैन: विकास प्राधिकरण ने नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सी-21 मॉल के समीप एक वृहद रेजिडेंशियल कम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया है जो शहर विकास की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. सात मंजिला यह कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है. दो माह में फिनिशिंग कार्य खत्म हो जाएगा उसके बाद इसका मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से लोकार्पण कराया जाएगा.
नवभारत से चर्चा में विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि व्यावसायिक और आवासीय इस परिसर में प्रत्येक बिंदुओं का ध्यान रखते हुए सहूलियत के हिसाब से निर्माण किया गया है. यहां तक कि सेंट्रल एसी तक की सुविधा यहां आने वाले आगंतुकों को प्राप्त होगी.

उच्च शिक्षा मंत्री रहते किया था शिलान्यास
पूर्व में उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए डॉ मोहन यादव ने 14 फरवरी 2022 को नानाखेड़ा बस स्टैंड के सामने इस काम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया था. 2 वर्ष में यह कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है, इसे संयोग ही कहा जाएगा कि, जिन्होंने भूमि पूजन किया था वही लोकार्पण करेंगे.

चार हजार वर्ग मीटर जमीन
विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त निर्माण के लिए लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन नानाखेड़ा खेल स्टेडियम के समीप चिन्हित की गई, जिसमें से 3600 वर्गमीटर में व्यावसायिक एवं आवासीय कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है. इस कार्य के लिये कार्यादेश राशि शुरुआत में 22 करोड़ 26 लाख 92 हजार स्वीकृत की गई थी जो निर्माण होते-होते काफी बढ़ गई है.

निर्माण पर एक नजर
विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए इस बहुमंजिला कॉम्पलेक्स में पार्किंग के लिये दो बेसमेंट एवं जी प्लस 7 फ्लोर का निर्माण किया गया है. ग्राउण्ड फ्लोर एवं प्रथम फ्लोर पर दुकानें एवं शोरूम का निर्माण हुआ है. द्वितीय फ्लोर से सातवे फ्लोर तक आवासीय फ्लेट का निर्माण किया गया है. बैसमेंट पार्किंग में लगभग चारपहिया वाहन रखने की व्यवस्था बनाई है. भूतल पर 9 दुकानें, मध्य तल पर दो दुकानें और प्रथम तल पर 10 दुकानें बनाई गई है.

श्राद्ध के बाद बुकिंग
दो माह में बचा हुआ सारा काम खत्म हो जाएगा. उसके बाद नवंबर में इसका लोकार्पण कराए जाने की तिथि तय होगी. हालांकि श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रि से बुकिंग शुरू करने की योजना बनाई जा रही है कि आवासीय और व्यावसायिक श्रेणी के लिए क्या-क्या दर होगी, इसकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है.
– संदीप सोनी,सीईओ , यूडीए

Next Post

ट्रक ने कुचला, एक की मौत, दो घायल

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहपुरा टोल नाका के पास हुआ हादसा जबलपुर: शहपुरा टोल नाका के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर सायकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल […]

You May Like