नीमच में बीमार वृद्धा का सहारा बनी डायल-100

थाना बघाना क्षेत्र में रात्रि के समय भटक रही बीमार वृद्ध महिला को डायल-100 जवानों ने जिला अस्पताल लेजाकर उपचार कराया

नीमच। थाना बघाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा गाँव में एक वृद्ध महिला मिली है जो बीमार है अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-09-2024 को रात्रि 10:48 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बघाना थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अजात शत्रु पायलेट दशरथ सुथार ने मौके पर पहुँचकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के बारे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की। महिला बीमार लग रही थी, परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर डायल-112/100 जवानों ने वृद्ध महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया।

Next Post

60 वर्ष की बजाय 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त करने का विक्रम सीमेंट का कृृत्य गैर कानूनी 

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email म.प्र. उच्च न्यायालय की इन्दौर खण्डपीठ ने 60 वर्ष तक की आयु का पूर्ण बकाया वेतन देने का आदेश दिया   नीमच। म.प्र. उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में अल्ट्राटेक सीमेंट के […]

You May Like