नरसिंहपुर, 03 अप्रैल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील मुख्यालय में लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
लोकायुक्त टीम के सू़त्रों के अनुसार जिले के तेंदूखेडा तहसील में कार्यरत पटवारी नंदकुमार कौरव ने भोपाल निवासी देवेन्द्र पटेल से जमीन नामांतरण के मामले में प्रतिवेदन देने एवं नामांतरण पास करवाने के लिए दस हजार रूपए की मांग की थी। लोकायुक्त टीम ने इसकी पहली किस्त चार हजार रूपए लेते हुए आरोपी को पकड़ा है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई है।