पटवारी चार हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

नरसिंहपुर, 03 अप्रैल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील मुख्यालय में लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

लोकायुक्त टीम के सू़त्रों के अनुसार जिले के तेंदूखेडा तहसील में कार्यरत पटवारी नंदकुमार कौरव ने भोपाल निवासी देवेन्द्र पटेल से जमीन नामांतरण के मामले में प्रतिवेदन देने एवं नामांतरण पास करवाने के लिए दस हजार रूपए की मांग की थी। लोकायुक्त टीम ने इसकी पहली किस्त चार हजार रूपए लेते हुए आरोपी को पकड़ा है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई है।

Next Post

पुलिस ने मादकपदार्थ तस्करों काे किया गिरफ्तार

Wed Apr 3 , 2024
रतलाम,03 अप्रैल मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो दिन में करीब साढे बारह लाख रुपए मूल्य का 125 ग्राम अवैध मादकपदार्थ (एमडी) बरामद करते हुए एक महिला समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने पुलिस कंट्रोल […]

You May Like