सांसद ने खण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

० जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में जनपद सीईओ की लापरवाही के चलते शिविर में रही अव्यवस्था, महज खानापूर्ति में निपटा खण्ड स्तरीय शिविर

नवभारत न्यूज

सीधी/रामपुर नैकिन 24 सितम्बर। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में जनपद सीईओ की लापरवाही के चलते शिविर में भारी अव्यवस्था रही। महज खानापूर्ति में ही खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन सिमटा नजर आया। सांसद ने खण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई।

मालूम रहे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के द्वारा आज रामपुर नैकिन जनपद में खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर लगाने का उद्देश्य यह था कि दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान करने की कार्यवाई हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी द्वारा शिविर में मेडिकल विकलांगता/यूआईडी कार्ड जारी करने एवं पूर्व में बने दिव्यांगता प्रमाण पत्र की वैधता सहित परीक्षण के लिये जिला मेडिकल बोर्ड की ड्यूटी लगाई गई थी। टीम में जिला अस्पताल के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.हिमेश पाठक, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.अरविन्द सोनी उपस्थित थे। दरअसल यह शिविर आरंभ से ही पूरी तरह से अव्यवस्थाओं के साये में रहा। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ राजीव तिवारी द्वारा स्थल पर समुचित इंतजाम नहीं किये गये थे।

न तो पर्याप्त पण्डाल लगाये गये थे और न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाई गई थी। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे लेकिन शिविर स्थल न तो काउंटर बने थे न ही स्टाल लगाये गये थे। जिसमें दिव्यांगजनों के पंजीयन का काम समुचित तरीके से हो सके। शिविर का समय 10:30 बजे से था लेकिन डेढ़ बजे डॉक्टरों की टीम आने पर काम शुरू हुआ। इस वजह से न तो पहुंचे दिव्यांग जनों का पंजीयन हुआ और न ही मेडिकल बन सका। दोपहर शिविर के औचक निरीक्षण के लिये सांसद डॉ.राजेश मिश्रा पहुंचे और अव्यवस्था को लेकर सीईओ को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिये पंचायत स्तर पर शिविर लगाये।

००

जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी खड़े हो चुके हैं सवाल

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ राजीव तिवारी की कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी सवाल खड़े हो चुके हैं। खण्ड स्तरीय शिविर होने से यहां पण्डाल, कुर्सी, पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। हालात यह था कि पंजीयन के लिये आपरेटर तक मौजूद था। शिविर व्यवस्था की जिम्मेदारी 3 पीसीओ एवं 3 सचिव को सौंपी गई थी। जो भीड़ के आगे लाचार नजर आये।

००

इनका कहना है

भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनो को नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु परीक्षण-चिन्हाकन हेतु जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में आज आयोजित खण्ड स्तरीय शिविर में देखने को मिला कि वहां अव्यवस्था थी। जिस पर जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि शिविर आने वाले हितग्राहियों को किसी तरह की समस्या नही होनी चाहिए।

डॉ.राजेश मिश्रा, सांसद सीधी

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में खण्ड स्तरीय दिव्यांगजनों का शिविर महज खाना पूर्ति और अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। अव्यवस्था इस तरह से देखने को मिली की शिविर में आये दिव्यांग एवं परिजन एक बूंद पानी के लिए तरसते दिखाई दिये। शिविर का औचक निरीक्षण करने अचानक पहुंचे सांसद सीधी डॉ.राजेश मिश्रा ने अव्यवस्था देख कर जनपद सीईओ राजीव तिवारी को फटकार लगाते हुए अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की।

सी.एस.चन्देल, समाजसेवी रामपुर नैकिन

००००००००००००००

Next Post

क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ी है मंदसौर को संभाग बनाने की मांग

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2 अक्तूबर को पोस्टकार्ड अभियान से शुरू किया जाएगा चरण बद्ध आन्दोलन, नपा सभागार में हुई नगर की बड़ी बैठक , 75 हजार पोस्टकार्ड की राशि की बैठक में जन सहयोग से हुई स्वीकृति   मंदसौर। जिला […]

You May Like