शाकिब के कानपुर टेस्ट में खेलने पर फैसला फिजियो की प्रतिक्रिया पर: सरकार

शाकिब के कानपुर टेस्ट में खेलने पर फैसला फिजियो की प्रतिक्रिया पर: सरकार

कानपुर, 24 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चयन पैनल के सदस्य हन्नान सरकार ने कहा है कि शाकिब अल हसन के कानपुर टेस्ट में खेलने का फैसला फिजियो की प्रतिक्रिया पर होगा। उन्होंने कहा कि चोटिल ऑलराउंडर शाकिब की चिकित्सीय जांच की जा रही है।

सरकार ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “हम कल कानपुर जा रहे हैं और आज छुट्टी है। इसके बाद हमारे दो सत्र होंगे और उसके बाद हम शाकिब की कानपुर टेस्ट में उपलब्धता के बारे में फैसला करेंगे और हम इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “वह दो दिनों में फिजियो की निगरानी में है। जब हम मैदान पर वापस आएंगे, तो हमें फिजियो की प्रतिक्रिया मिलेगी। हमें अगले मैच के लिए शाकिब को चुनने से पहले सोचना होगा और अगले मैच से पहले समय है। हम देखेंगे कि वह किस स्थिति में है।”

उल्लेखनीय है कि 37 वर्षीय शाकिब को चेन्नई टेस्ट खेलते समय कंधे और उंगली में तकलीफ महसूस हुई थी। उन्होंने दोनों पारियों में 21 ओवर 129 रन दिये और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली।

भारत और बंगलादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को कानपुर में शुरु होगा।

Next Post

नडाल स्पेन की डेविस कप टीम में शामिल

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मैड्रिड, 24 सितंबर (वार्ता) स्पेन ने डेविस कप के लिए अपनी टीम में फिटनेस से जूझ रहे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को टीम में जगह दी है। नवंबर में होने वाले इस टेनिस टूर्नामेंट के लिए […]

You May Like