सिंगरौली: म.प्र. विधानसभा सचिवालय में कल दिन मंगलवार को प्रश्न एवं संदर्भ समिति की बैठक आयोजित होने वाली थी। किन्तु यह बैठक स्थगित कर 9 अक्टूबर को कर दी गई है। बैठक में शामिल होने जा रहे सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह बीच रास्ते से भोपाल का दौरा केंसिल कर दिया।विधायक रामनिवास शाह ने नवभारत को जानकारी देेते हुये बताया कि कल दिन मंगलवार को भोपाल में संदर्भ समिति की बैठक आयोजित होने वाली थी।
किन्तु अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कल दिन मंगलवार की सुबह वार्ड क्रमांक 41 पोस्ट ऑफिस मार्ग में स्वच्छता कार्यक्रम में ननि अध्यक्ष के साथ कार्यक्रम में शामिल रहूूंगा। इसके बाद 11 बजे दिन से शासन, काम, मझौली एवं बसौड़ा में भाजपा की सदस्यता अभियान में शामिल रहेगा। वही ननि अध्यक्ष भी 11 बजे से वार्ड क्रमांक 12 से लेकर 19 तक के वार्डो में बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर नए सदस्य बनाएंगे।