मुख्यमंत्री गीत-संगीत क्षेत्र की दो विभूतियों को प्रदान करेंगे अलंकरण
संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों की बैठक सम्पन्न
इंदौर: राज्य शासन के प्रतिष्ठा प्रसंग राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह की व्यापक तैयारियां जारी है. यह दो दिवसीय समारोह 27 एवं 28 सितंबर को इंदौर के लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित होगा. समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गीत-संगीत क्षेत्र की दो विभूतियों को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से विभूषित करेंगे. इस समारोह में वर्ष 2022 के लिए संगीत-निर्देशन के क्षेत्र में उत्तम सिंह और वर्ष 2023 के लिए पार्श्व गायन के क्षेत्र में सुश्री के.एस. चित्रा को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण प्रदान किया जायेगा. मुख्य समारोह 28 सितंबर को आयोजित होगा. इसमें गीत-संगीत संध्या भी होगी। इसमें अलंकरण के पश्चात सुश्री के.एस. चित्रा अपने कलाकारों के दल के साथ गीत-संगीत की सुमधुर और सुरमयी प्रस्तुतियां देंगी.
मुख्य समारोह स्वर कोकिला तथा भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर की जन्म तिथि 28 सितंबर पर आयोजित हो रहा है. समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज यहां संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, उपायुक्त सपना लोवंशी, अपर कलेक्टर रोशन राय, अपर आयुक्त नगर निगम अभय राजनगांवकर, जयंत भिसे, उप संचालक संस्कृति संचालनालय वंदना पाण्डे तथा अमित यादव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर अरविंद सिंह, एडीसीपी प्रमोद सोनकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
निर्धारित समय में पूरी करें तैयारी
बैठक में संभागायुक्त ने समारोह आयोजन की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित समय से पूर्व समारोह की गरिमा के अनुरूप पूरी की जाये. उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था भी बनी रहे. उन्होंने समारोह स्थल पर फायर बिग्रेड, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी करने के निर्देश दिये