सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 40 आदर्श वार्ड के आदर्श मोहल्ले की नालियां जाम होने के कारण कचरा बजबजा रहा है। कई बार सूचना देने के बावजूद सफाईकर्मी नजर नही आते।दरअसल आदर्श वार्ड के आदर्श मोहल्ले की नालियां इन दिनों जाम होने के कारण कचरे से बजबजा रही हैं। आलम यह है कि नालियां इतनी बदबू मार रही है कि रहवासियों का जीना भी दुश्बार हो गया है।
मच्छरों को यहां साम्राज्य बनता जा रहा है और शाम ढलते ही मच्छरों के आतंंक से रहवासी परेशान हो कर नगर निगम के सफाईकर्मियों को कोई कोर कसर नही छोड़ रहें हैं। रहवासियों का कहना है कि नालियों का सफाई नियमित न होने के कारण अक्सर नालियां जाम लगती हैं और जाम नालियां इतना बदबू मारने लगती हैं कि आने-जाने वालों को भी बदबू मारने के कारण नाक पर रूमाल लगाकर चलना मजबूर होना पड़ता है।
रहवासियों को यह भी आरोप है कि जब कभी दो-तीन महीने में किसी तरह नालियों क ी साफ-सफाई कराई भी जाती है तो कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव दूर-दूर तक नही किया जाता है। जबकि प्रत्येक वर्ष लाखों रूपये के कीटनाशक दवाई की खरीदारी की जाती है। लेकिन अधिंकाश सब कुछ कागजों में ही हो रहा है। दवाईयों के छिड़काव के नाम पर खूब खेला किया जा रहा है। यहां के रहवासियों ने निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नालियों की साफ-सफाई कराये जाने की मांग की है। साथ ही कीटनाशक दवाईयों का भी छिड़काव भी कराये जाने पर बल दिया है।