जैकलीन फर्नांडीज का पहला गाना ‘स्टॉर्मराइडर’ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एवं पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीज का पहला गाना ‘स्टॉर्मराइडर’ रिलीज़ हो गया है।

‘स्टॉर्मराइडर’ गाना अमृता सेन और रॉबिन ग्रुबर्ट द्वारा लिखा गया है और अमृता सेन, जेक जियोंग (फ्रिसन), सर्बन कैज़न, फीनोम और एलेक्स विंटर द्वारा निर्मित है।’स्टॉर्मराइडर’ बनाने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, जैकलीन ने अपनी टीम द्वारा साझा किए गए एक नोट में कहा, जब मैंने संगीत में कदम रखा, तो यह मेरे लिये केवल गाना नहीं था, यह मेरी कहानी, भावनाओं और यात्रा को व्यक्त करने का एक जरिया है। संगीत ध्वनि से कहीं अधिक है; यह जुड़ाव और सशक्तिकरण के बारे में है। मैंने इस सिंगल पर लगभग एक साल काम किया है, वीडियो में अपने हर लुक की अवधारणा और परख की है और हर एक शक्तिशाली है, इसके पीछे गहरा अर्थ है।

जैकलीन ने कहा,मेरा सिंगल स्टॉर्मराइडर मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह बदलाव को अपनाने, तूफान में ताकत खोजने और साहस और शालीनता के साथ जीवन की लहरों पर सवार होने का साधन है। मैंने इस ट्रैक को अपने दिल से गाय है और मैं अपने फैंस के साथ इस नये अध्याय का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकती।

Next Post

क्वाड शिखर सम्मेलन में चर्चा फलदायी रही-मोदी

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डेलावेयर/नयी दिल्ली, 22 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पीएम एंथनी अल्बानी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन में चर्चा फलदायी रही और […]

You May Like