गिल और पंत का शतक,भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

चेन्नई 21 सितम्बर (वार्ता) शुभमन गिल (119 नाबाद) और रिषभ पंत (109) के बीच 167 रन की भागीदारी के बाद रविचंद्रन अश्चिन (63 रन पर तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने भाेजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे। दिन का खेल खत्म होने के समय नजमुल हुसैन शांतो 51 रन और शाकिब अल हसन पांच रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य 357 रन पीछे है जबकि भारत को जीत के लिये अब छह विकेट की दरकार है।

भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर हो गयी थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन की लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया।

आज के मैच का मुख्य आकर्षण शुभमन और रिषभ के शतक रहे। लंच के बाद मेहदी हसन मिराज को रिटर्न कैच देने से पहले रिषभ ने अपनी शतकीय पारी में 128 गेंद खेल कर 13 चौके और चार छक्के लगाये। पंत उस समय क्रीज पर आये थे जब भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों ने उन्होने गिल के साथ मिल कर अपने खास अंदाज में बांग्लादेशी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह उनके करियर का पांचवा शतक था।

पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आये केएल राहुल (22 नाबाद) के साथ मिलकर गिल ने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। गिल का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रुम में हलचल तेज हो गयी जिसके बाद भारतीय पारी के घोषित होने के कयास लगाये जाने लगे। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 243 मिनट क्रीज पर रह कर 176 गेंदे खेलीं और इस दौरान उन्होने 10 चौके और चार छक्के लगाये।

जाकिर हसन (33) और शादमन इस्लाम (35) ने बांग्लादेश के लिये सतर्क और तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिये 62 रन बटोरे। चायकाल के बाद भारत को पहली सफलता जाकिर के विकेट के रुप में मिली जब जसप्रीत बुमराह की गेंद को पुल करने के प्रयास में वह गली में खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गये। बाद में रविचंद्रन अश्विन ने एक के बाद एक शादमन इस्लाम,मोमिनुल हक (13) और मुशफिकर रहीम (13) के विकेट झटक कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया।

इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो आक्रामक अंदाज में बीच पिच पर अड़े रहे। वह अब तक अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगा चुके थे।

Next Post

बंगलादेश ने भारत को तीन हजार टन हिलसा मछली के निर्यात को मंजूरी दी

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 21 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश सरकार ने अगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत को 3,000 टन हिलसा मछली के निर्यात को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी […]

You May Like