खजराना और लव कुश फ्लाई ओवर ब्रिज की रुकावट दूर

मामला आईडीए का

इंदौर:आईडीए के खजराना और लव कुश चौराहे के फ्लाई ओवर ब्रिज की रुकावट दूर हो गई है. उक्त दोनों ब्रिज की एक एक भुजा में बाधक मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट करने पर सहमति बन गई है. दूसरी जगह पर व्यवस्थित रूप से आईडीए मंदिर का निर्माण करके देगा.लवकुश चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज में एक भुजा पर कसेरा परिवार के जमीन और मंदिर होनेव्से एक भुजा का काम अधूरा पड़ा था. अब कसेरा परिवार और आईडीए के बीच सहमति बन गई है. सहमति के आधार पर आईडीए मंडी का निर्माण करके देगा और परिवार को जमीन के बदले जमीन देगा. उक्त सहमति नहीं होने से आईडीए के 56 करोड़ रूपए के सिक्स लेन ब्रिज की डीके भुजा बनने में देरी हो रही थी.

इसी तरह आईडीए के द्वारा 45 करोड़ की लागत से खजराना चौराहे पर दो भुजाओं वाले ब्रिज का काम रुका हुआ था. एक तरह की भुजा, जो रोबोट चौराहे की तरफ है, उसके उतार और रिंग रोड के बीच में भी मंदिर बाधक था. उस पर भी आईडीए और मंदिर पुजारी एवं संचालकों में सहमति हो गई है. आईडीए ने रिंग रोड के सर्विस रोड के पास नया मंदिर शिफ्ट कर काम चालू कर दिया है. साथ ही आईडीए ने मंदिर का निर्माण भी शुरु कर दिया है. उक्त दोनों फ्लाई ओवर ब्रिज की रुकावट दूर होने से फ्लाई ओवर के बचे काम तेजी से हो जाएंगे.

Next Post

 रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टीआई पर अभद्रता, धमकाने का आरोप    जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान उपजे विवाद के बाद मामला थाने की दहलीज तक जा पहुंचा जहां दोनों पक्ष के लोग पहुंचे इस […]

You May Like