भोपाल, 20 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कोलकाता में आयोजित निवेशक सम्मेलन के पूर्व कहा कि निवेशक बड़े पैमाने पर राज्य में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं।
डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में विकास पर काम कर रहा है। प्रदेश में लगातार निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों के उद्योगपति और निवेशक प्रदेश में निवेश करें और यहां रोजगार के अवसर प्रदान करें, इसलिए सरकार लगातार सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने का अभियान चला रही है। इस अभियान का अगला चरण 27 सितंबर को सागर में होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रीय सम्मेलन ग्वालियर और जबलपुर में हो चुके हैं। यह क्रम जारी है। सरकार लगातार लोगों को सागर आने के लिए आमंत्रित कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि निवेशक बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं बड़े शहरों में जा रहे हैं, जहां बड़े निवेशक रहते हैं, उन्हें आमंत्रित कर उनसे संवाद कर रहे हैं। उनकी शंकाओं का समाधान कर रहे हैं और उन्हें सरकार की योजनाओं से कैसे लाभ मिल सकता है, इस बारे में बता रहे हैं।
डॉ यादव ने कहा कि इसके पहले वे इसी सिलसिले में बेंगलुरु और मुंबई जा चुके हैं और आज ऐसी ही चर्चा कोलकाता में होने जा रही है।