ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर सिटी का 15 वा स्थापना दिवस गोल्ड़न लोटस में शाम 8 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष लायन नितिन मांगलिक प्रदीप शर्मा, सुधीर बाजपेई, साकेत गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, मनमीत सिंह कोहली , रामकिशन सिंघल, दीपक बंसल , राजश्री वर्मा, शिव शंकर अग्रवाल , सलिल गुप्ता, सत्येंद्र यादव एवं चार्टर सदस्यों का सम्मान क्लब अध्यक्ष सुशील कटारे द्वारा किया गया। तत्पश्चात चार्टर पर भी माल्यार्पण किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मल्टीपल काऊंसिल चेयरमेन डॉ संजीव जैन, विशिष्ट अतिथि सुधीर बाजपेई, आशुतोष वाशिष्ट, लायन विकास गंगवाल संस्थापक अध्यक्ष PDG लायन नितिन मांगलिक , पूर्व रीजन चेयरपर्सन , पूर्व जोन चेयरमैन सभी क्लब से अध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष एवं लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के पूर्व अध्यक्ष , मानसेवी सचिव दिलीप नत्थानी , कोषाध्यक्ष हेमेंद्र तिवारी , कार्यक्रम संयोजक धीरज भटनागर , कार्यक्रम सह संयोजक प्रदीप अग्रवाल आदि इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित हुए । साथ ही सुप्रसिद्ध कवि विनोद पाल एवं सुमित ओरछा द्वारा शानदार कवि सम्मेलन का उपस्थित लायन साथियों ने भरपूर आनंद लिया।