लायंस क्लब ग्वालियर सिटी का 15वा स्थापना दिवस मना

ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर सिटी का 15 वा स्थापना दिवस गोल्ड़न लोटस में शाम 8 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष लायन नितिन मांगलिक प्रदीप शर्मा, सुधीर बाजपेई, साकेत गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, मनमीत सिंह कोहली , रामकिशन सिंघल, दीपक बंसल , राजश्री वर्मा, शिव शंकर अग्रवाल , सलिल गुप्ता, सत्येंद्र यादव एवं चार्टर सदस्यों का सम्मान क्लब अध्यक्ष सुशील कटारे द्वारा किया गया। तत्पश्चात चार्टर पर भी माल्यार्पण किया गया l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मल्टीपल काऊंसिल चेयरमेन डॉ संजीव जैन, विशिष्ट अतिथि सुधीर बाजपेई, आशुतोष वाशिष्ट, लायन विकास गंगवाल संस्थापक अध्यक्ष PDG लायन नितिन मांगलिक , पूर्व रीजन चेयरपर्सन , पूर्व जोन चेयरमैन सभी क्लब से अध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष एवं लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के पूर्व अध्यक्ष , मानसेवी सचिव दिलीप नत्थानी , कोषाध्यक्ष हेमेंद्र तिवारी , कार्यक्रम संयोजक धीरज भटनागर , कार्यक्रम सह संयोजक प्रदीप अग्रवाल आदि इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित हुए । साथ ही सुप्रसिद्ध कवि विनोद पाल एवं सुमित ओरछा द्वारा शानदार कवि सम्मेलन का उपस्थित लायन साथियों ने भरपूर आनंद लिया।

Next Post

माधव लॉ कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय मैं स्वच्छता पखवाड़े का आरंभ हुआ। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 14 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों […]

You May Like