त्यौहार पर अशांति फैेला रहे 8 व्यक्तियो पर की कार्यवाही

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे द्वारा लोक सभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अवैध गतिविधि के विरुद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। निर्देश अनुसार एसडीओपी पेटलावद सोैरभ तोमर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए 8 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस के अनुसार 24 एंव 25 मार्च को होली एंव गल त्यौहार का पर्व ग्राम ढेबर में शांति पूर्वक मनाया जा रहा था इसी दौरान दो भाईयो में तडवीगिरी की प्रतिस्पर्धा की बात को लेकर समसु चौराहा ग्राम ढेबर में रहने वाले नानसिह पिता पागला भाबोर नि. ढेबर छोटी एंव दुबा पिता नरसिह डामोर नि. ढेबरछोटी को गाली गुप्ता कर मारपीट किया था। जिस पर अपराध पंजीबद्व किया गया था। अपराध पंजीबद्व करने के उपरांत भी दोनो पक्षो में बार-बार विवाद कर गांव में तनाव पेैदा कर रहे थे। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा लोक सभा चुनाव 2024 शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु समसु पिता वाला 53 साल, टिटु पिता समसु वसुनिया 25 साल, सोनु पिता कसन वसुनिया 25 साल, केगु पिता कसन निनामा, मंगा पिता कसन निनामा 32 साल, दिपु पिता दितिया डामोर 22 साल, भारु उर्फ प्रकाश डामोर 30 साल एवं राजु पिता गज्जु डामोर 25 साल निवासीगण ढेबर छोटी के विरुद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

2 झाबुआ-7- इन पर की कार्यवाही

Next Post

सीएमएचओ ने डीईआईसी और वैक्सीन स्टोर का किया निरीक्षण

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजौरिया मंगलवार को एक्शन मोड में दिखाई दिए। वे सोमवार को सुबह सबसे पहले जिला चिकित्सालय में डीईआईसी सेंटर पहुंचे। वहां पर वजन मशीन नहीं मिली जिसको तत्काल खरीदने के […]

You May Like

मनोरंजन