बेरूत 19 सितंबर (वार्ता) इजरायल का लक्ष्य लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी टॉकी (रेडियो) में विस्फोट कर उन्हें हमास के साथ अपने संबंधों को त्यागने और यहूदियों के साथ एक अलग सौदा करने के लिए राजी करना है। एक्सियोस समाचार पोर्टल ने सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।
एक लेबनानी सूत्र ने बुधवार को बताया कि लेबनान के विभिन्न हिस्सों में पेजर के अलावा अन्य संचार उपकरणों में विस्फोट हुआ था। लेबनानी मीडिया ने बताया कि जिन वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुआ था उन्हें लगभग पांच महीने पहले खरीदा गया था।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दूसरी बार विस्फोटों में कम से कम 20 लोग मारे गए और 450 अन्य घायल हो गए।
समाचार पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से कहा, “इजरायल का लक्ष्य हिजबुल्लाह को यह समझाना था कि हमास से खुद को अलग करना और गाजा में युद्ध विराम की परवाह किए बिना इजरायल के साथ लड़ाई खत्म करने के लिए एक अलग समझौता करना उसके हित में है।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, विस्फोटों की दूसरी श्रृंखला को अंजाम देने का निर्णय भी इस धारणा से तय किया गया था कि हिजबुल्लाह की जांच से पता चलेगा कि वॉकी-टॉकी में विस्फोटक उपकरण थे।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को पेजर के बड़े पैमाने पर विस्फोट होने से 2,800 लोग घायल हो गए और कम से कम 12 लोग मारे गए। लेबनान की सरकार और हिजबुल्लाह आंदोलन ने विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया।