भोपाल, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि प्रदेश में जंगलराज हो गया है और अब जनता जागेगी, तभी बात बनेगी।
श्री पटवारी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भोपाल में तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदेश के प्रवास पर आ रही हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र भेजा था और उन्हें आशा थी कि उन्हें राष्ट्रपति से मिलने का समय मिलेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी में तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म हुआ है, पर सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। प्रदेश में जंगलराज हो गया है। अब तो जनता जागेगी तभी बात बनेगी।
इसके पहले श्री पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया, ”मध्य प्रदेश अब इस देश का ‘रेप कैपिटल’ बन गया है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में 3 साल की मासूम मुन्नी (बदला हुआ नाम) इस घटना की शिकार हो गई। मुझे शर्म आती है यह बात सुनकर की आरोपी मुन्नी का शिक्षक है।”
उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ केवल एक सरकारी झूठ बनकर रह गया है, क्योंकि इस प्रदेश में मासूम बेटियों को सुरक्षित रखने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि वे बच्ची को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। पूरा प्रदेश बच्ची को न्याय दिलाने के लिए एकजुट खड़ा है।
राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने स्कूल के ही एक शिक्षक को हिरासत में लिया है। ये घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, मंगलवार को ये मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने संबंधित कार्रवाई की है।