रतलाम जिले की नगर परिषद आलोट, पिपलोदा तथा नामली सम्मानित की जाएगी
रतलाम: पीएम स्वनिधि अवॉर्ड कार्यक्रम 17 सितंबर को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें बेस्ट परफॉर्मेंस वाले नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद तथा बैंक अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली रतलाम जिले की नगर परिषद आलोट, पिपलोदा तथा नामली भी उक्त अवार्ड से सम्मानित की जाएगी।
उल्लेखनीय कि अवार्ड से प्रदेश की 10 नगर परिषद सम्मानित की जा रही है उनमें से तीन रतलाम जिले की है। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक ने बताया कि जिले की नगर परिषद पिपलोदा को 110.55 प्रतिशत वितरण, नामली को 107.79 प्रतिशत वितरण तथा नगर परिषद आलोट को 106.99 प्रतिशत ऋण राशि हितग्राहियों को वितरण पर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।