उपकरण पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

रेडक्रॉस सोसाइटी व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों को उपकरण का किया गया वितरण

सिंगरौली : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं लायंस क्लब ऑफ बैढ़न सिटी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में मोटराइज्ड ट्राय साइकिल, कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर व सिलाई मशीन का वितरण किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि चेयरमैन लायंस इंडिया एजुकेशन प्रमोशन कौंसिल एवं अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायंस इंटरनेशनल लायन जितेन्द्र सिंह चौहान ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब एक व्यक्ति के चेहरे पर हम मुस्कान लेकर आते हैं तो ईश्वर की कृपा पूरे सोसाइटी पर बनी रहती है। रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी कर्मचारियों ने समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वो काबिले तारीफ है। किसी भी संस्था का नाम उच्च शिखर पर जब पहुंचता है। जब उस संस्था के कार्यरत कर्मचारी पर्दे के पीछे से काम करता है। मुख्य अतिथि श्री चौहान ने अपने कर कमलों द्वारा सभी दिव्यांग जनों को उपकरण का वितरण किया।

उपकरण पाकर सभी दिव्यांग जनों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। इधर उक्त कार्यक्रम में लायन अभय सिंह, वीरेन्द्र गोयल, जेएन श्रीवास्तव, एसडी सिंह, विकास गोयनका, रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव डॉ. डीके मिश्रा, सजन अग्रवाल, केबी मिश्रा, रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंध समिति सदस्य विवेक कुमार त्रिपाठी, डीडीआरसी के सेवायुक्त मुकुल किशोर, राधा साकेत, शिरीन, अरविंद विश्वकर्मा, अर्चना पाण्डेय, देवयानी शुक्ला साहित सभी विंग के सेवायुक्त मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव डॉ. डीके मिश्रा द्वारा संचालित किया गया।

Next Post

जंगल से अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों ने दिया धरना

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बगदरा अभ्यारण क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भूमि पर लोगों ने किया बेजा कब्जा, वन अमला कुम्भकरण निन्द्रा में सिंगरौली : सैकड़ों ग्रामीण आज दिन रविवार को लामबन्द होकर जंगल चौकी खम्हरिया परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन […]

You May Like