वांडा डायमंड लीग में ऑलमैन ने जीता सोना

ब्रुसेल्स, 14 सितंबर (वार्ता) ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ने शनिवार को यहां वांडा डायमंड लीग फाइनल में महिलाओं की डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जबकि चीनी एथलीट फेंग बिन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
फेंग ने दूसरे राउंड के बाद 67.08 मीटर के साथ बढ़त बना ली, इससे पहले अमेरिकी एथलेटिक्स ऑलमैन ने तीसरे राउंड में 68.47 मीटर के साथ अग्रणी स्थान हासिल कर लिया, जो अंत तक उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो बना रहा। फेंग अंतिम राउंड में 67.49 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रही।

Next Post

प्रथम-तिलक के शतक से इंडिया ‘ए’ ने कसा शिकंजा

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनंतपुर 14 सितम्बर (वार्ता) प्रथम सिंह (122) और तिलक वर्मा (111 नाबाद) के बीच शतकीय भागीदारी की मदद से इंडिया ‘ए’ ने दलीप ट्राफी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 380 रन पर पारी […]

You May Like

मनोरंजन