फसल क्षति छोड़ शेष सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाए:तोमर

मुरैना, 14 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ के कारण उत्पन्न परिस्थतियों का जिला प्रशासन द्वारा सर्वे पूर्ण कर लिया गया है।
श्री तोमर आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष सर्वे से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर अंकित अस्थान, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, वन मंडल अधिकारी स्वरूप दीक्षित, पूर्व मंत्री रघुराज कंसाना, सीईओ जिला पंचायत डॉक्टर इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सी बी प्रसाद सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं अंबाह जौरा एवं सवलगढ के एसडीएम गूगल मीट से जुड़े हुए थे।
उन्होंने कहा कि अति वर्षा एवं बाढ़ के कारण जिले में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 61 पशु हानि हुई है एवं 468 मकान- दुकानों की आंशिक एवं पूर्ण रूप से क्षति हुई हैं। इसके अलावा जिले में तीन स्थानों पर राहत शिविर भी लगाए गए हैं। उनमें लगभग 300 व्यक्तियों को रुकने से लेकर भोजन, आदि का प्रबंध किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि फसल का पानी सूखने के बाद फसल सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया जाए, जो सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है, उसके प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराया जाए। इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Post

रिद्धनाथ मंदिर व नर्मदा का नाभि कुण्ड तीर्थों की सूची में शामिल

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हरदा, 14 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण भोपाल द्वारा हरदा जिले की हंडिया तहसील मुख्यालय पर नर्मदा नदी के बीच धारा में स्थित नाभि कुण्ड और रिद्धनाथ मंदिर को प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित तीर्थों की […]

You May Like