खैरपुर, 13 सितंबर (वार्ता) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर में 19 अगस्त को एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत जहरीला दूध पीने से हुयी थी।
इस बात का खुलासा रासायनिक विश्लेषण से हुआ है। पाकिस्तान अखबार डॉन ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि रासायनिक प्रयोगशाला सुक्कुर (रोहड़ी) की रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में नशीले पदार्थों और जहर की मौजूदगी की पुष्टि हुई। रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना खैरपुर के पीर गोथ के पास हैबत खान ब्रोही गांव में घटित हुयी। पुलिस ने कहा, “पीड़ितों में गुल बेग ब्रोही, उनकी पत्नी, पांच पुत्र, तीन पुत्रियां और अन्य शामिल थे।”
रिपोर्टों में कहा गया है कि रासायनिक रिपोर्ट के अनुसार, किए गए परीक्षणों में कीटनाशक और बेंजोडायजेपाइन का पता चला है।डॉन की रिपोर्ट के अनुसार जांच की निगरानी कर रहे खैरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. समीउल्लाह सूमरो ने कहा, “हम मेडिकल रिपोर्ट की गहन जांच कर रहे हैं, जिससे पुष्टि हुयी है कि पीड़ितों को जहर दिया गया था।”
उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है और अगर कोई व्यक्ति इसके लिए जिम्मेदार पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।