सेल ने समाप्त वित्त वर्ष में किया अबतक का सर्वाधिक उत्पादन

नयी दिल्ली (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील का अब तक का सर्वाधिक उत्पादन किया है, जो एक मील का पत्थर है।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि सेल ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में हॉट मेटल के उत्पादन में छह प्रतिशत, क्रूड स्टील उत्पादन में पांच प्रतिशत और सेलेबल स्टील उत्पादन में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 2.5 करोड़ टन हॉट मेटल, 1.92 करोड़ टन क्रूड स्टील और 1.84 करोड़ टन सेलेबल स्टील का उत्पादन किया।

कंपनी ने इस अवधि में 1.71 करोड़ टन इस्पात की बिक्री की है, जो अबतक का सर्वाधिक और इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले पांच प्रतिशत अधिक है।

सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय इस्पात बाजार की बढ़ती मांग के साथ कंपनी के रणनीतिक तालमेल को दिया।

उन्होंने बदलती बाजार जरूरतों के प्रति उत्तरदायी रहते हुए कंपनी की उत्पादन क्षमताओं को और बढ़ाने की सेल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

Next Post

रूस में सोने की खदान में फंसे तेरह मजदूर मृत घोषित

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, (वार्ता) रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र अमूर में पायनियर सोने की खदान में चट्टान गिरने से फंसे 13 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया है एवं बचाव अभियान को आधिकारिक तौर पर रोक दिया गया […]

You May Like

मनोरंजन