भोपाल, 12 सितंबर. शाहपुरा पुलिस ने रेलवे पटरी से एक युवक की लाश बरामद की है. मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चुर में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि बावडिय़ा फाटक के पास पल्लवी नगर के सामने रेलवे पटरी पर किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद लाश पीएम के लिए मर्चुरी भेज दी. तलाशी लेने पर मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले. मृतक लाल रंग की टीशर्ट और और नीले रंग का लोवर पहने थे. टीशर्ट में कोका कोला लिखा हुआ है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई गई है. पुलिस मृतक के फोटो और हुलिये के आधार पर उसकी पहचान के लिए प्रयास कर रही है.
00000000
पिपलानी में करंट लगने से किशोर की मौत
भोपाल, 12 सितंबर. पिपलानी इलाके में बिजली का करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश पजिन को सौंप दी है. हादसा उस वक्त हुआ, जब बालक खेल हा था. पुलिस के मुताबिक विशाल जाटव पुत्र कैलाश जाटव (13) हथाईखेड़ा पठार, आनंद नगर पिपलानी में रहता था और स्कूली छात्र था. बुधवार शाम को वह मोहल्ले में खले रहा था. जिस स्थान पर विशाल खेल रहा था, वहां बिजली के तार पर किसी ने सर्विस लाइन डाल रखी थी. आंकड़ा बनाकर डाली गई सर्विस लाइन का तार गिरने से विशाल करंट से झुलस गया था. उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.