ग्वालियर: माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज मुरार की पुरानी संस्था नवयुवक सेवा मंडल के श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर वर्ष 2024-25 के चुनाव श्री मदनमोहन मंदिर, मुरार में निर्वाचन अधिकारी नारायण दास गुप्ता की देखरेख में चुनाव हुये। बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा करते हुये समाज हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने पर नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ। सामूहिक निर्णय से अध्यक्ष नीरज बंसल एवं महामंत्री अनुभव गांगिल, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता को चुना गया। समाज के राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।