नवयुवक सेवा मंडल, माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज मुरार के चुनाव

ग्वालियर: माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज मुरार की पुरानी संस्था नवयुवक सेवा मंडल के श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर वर्ष 2024-25 के चुनाव श्री मदनमोहन मंदिर, मुरार में निर्वाचन अधिकारी नारायण दास गुप्ता की देखरेख में चुनाव हुये। बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा करते हुये समाज हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने पर नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ। सामूहिक निर्णय से अध्यक्ष नीरज बंसल एवं महामंत्री अनुभव गांगिल, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता को चुना गया। समाज के राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।

Next Post

ग्वालियर जिले की सभी नदियाँ उफनी, पुल डूबे, दर्जनों गाँवों से संपर्क टूटा

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर में दौनी मैना का पुल डूबने सेआवागमन बंद हो गया है। नौन नदी के उफान पर होने से आसपास के गांवों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। — ग्वालियर जिले के हरसी बांध के बेस्ट […]

You May Like