ज़ूमकार का मैपमाईइंडिया के साथ करार

नयी दिल्ली 11 सितंबर (वार्ता) कार शेयरिंग प्लेटफार्म ज़ूमकार ने टेक कंपनी मैपमाईइंडिया के साथ करार किया।

ज़ूमकार ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि इस साझेदारी के तहत यूजर आसानी से मैपमाईइंडिया ऐप के माध्यम से अपनी यात्राओं की योजना बनाते हुए ज़ूमकार बुक कर सकेंगे। ज़ूमकार के 99 से अधिक शहरों में 25,000 से अधिक कारों बेड़ा है। चाहे बजट-फ्रेंडली यात्रियों के लिए किफायती विकल्प हो या लक्जरी चाहने वालों के लिए प्रीमियम राइड्स, यूजर अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप कार आसानी से ढूंढ और बुक कर सकते हैं।

ज़ूमकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरोशी निशिजिमा ने कहा, “हम मैपमाईइंडिया के साथ साझेदारी करके और उनके अत्याधुनिक मानचित्र और यात्रा प्लेटफार्म का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। चाहे वह एक सहज रोड ट्रिप हो या एक विस्तृत रूप से योजनाबद्ध यात्रा, हम हर यात्रा को आसान और आनंददायक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मैपमाईइंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक रोहन वर्मा ने कहा, “ज़ूमकार के साथ हमारी साझेदारी यात्रियों के लिए अधिक सुविधा लाती है और हमारे यूजर के यात्रा अनुभव को सरल और बेहतर बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम इस साझेदारी के माध्यम से मैपमाईइंडिया ऐप यूजर के लिए अधिक वैल्यू लाने के लिए उत्साहित हैं।”

Next Post

संपत्ति नहीं मिलने पर भी बच्चों का कर्तव्य है कि माता-पिता का भरण-पोषण करें

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए जारी किये आदेश जबलपुर। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक के भारण-पोषण अधिकार के तहत मॉ के लिए निर्धारित की गयी राशि के आदेश को चुनौती देते हुए बेटे ने हाईकोर्ट में याचिका […]

You May Like