शहर में डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीज की बढ़ रही संख्या
जबलपुर: शहर में डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते मंगलवार को डेंगू के 2 तो स्वाइन फ्लू का एक और मरीज सामने आया है। जिसके चलते अब दोनों ही बीमारी के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। इसके अलावा लगातार बदल रहे मौसम की वजह से सर्दी- खांसी और वायरल फीवर भी लोगों के अंदर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में भी रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शहर के सभी डॉक्टरों के यहां भी मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है।
डेंगू के 173 और स्वाइन फ्लू के हुए 54 मरीज
डेंगू के मरीजों की संख्या में पिछ्ले कुछ दिनों में काफी इजाफा हुआ है। मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार मगंलवार को डेंगू के 2 मरीज मिलने के बाद 1 जनवरी 2024 से अब डेंगू के मरीजों की संख्या कुल 173 हो चुकी है। इसके साथ ही मंगलवार को ही स्वाइन फ्लू का एक और मरीज मिलने के बाद अब स्वाइन फ्लू के मरीजों की कुल संख्या 54 हो चुकी है। जिसमें से कुछ मैरिज प्राइवेट अस्पतालों तो कुछ मेडिकल अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कर रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी डेंगू के लगभग 8 मरीज भर्ती हैं,जिनका इलाज चल रहा है।