स्ट्रॉन्ग सिस्टम से राजधानी समेत पूरा प्रदेश तरबतर

– राजधानी में भारी बारिश से डैम के खुले गेट.

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 10 सितंबर. भोपाल समेत मध्यप्रदेश में सितंबर का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव मंगलवार को दिखा. इसके कारण अगले 2 दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है. भोपाल में देर रात से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को कलियासोत का एक गेट और कोलार डैम के दो-दो गेट खोलने पड़े, वही बड़ा तालाब फूल हो गया. सीहोर, सिवनी, मंडला समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह से रूक- रूककर हो रही तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया।

सिवनी के लड़ाइया मोहल्ले में घरों में कमर तक पानी भर गया है. प्रभावित इलाके में स्थानीय विधायक दिनेश राय मुनमुन पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ पीडि़तों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाकर भोजन का इंतजाम कराया. वही रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, मंडला आदि जिलों में आ शाम से भारी बारिश हो रही है. इस दौरान गरज के साथ बिजली भी चमकते रही. मंडला में सुबह से नर्मदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. मंगलवार सुबह अचानक पानी बढऩे से 4 युवक रपटा घाट के टापू में फंस गए. सूचना मिलने पर पहुंची टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

बाक्स – राजधानी में छाया अंधेरा, वाहनों के जले लाइट

राजधानी में बीती रात से बारिश शुरू हुई. मंगलवार सुबह फिर से तेज बारिश शुरू हो गई. इसके बाद दिन में बारिश बंद रही, पर धूप भी नहीं निकली. इसके बाद शाम 4.30 बजे से फिर से राजधानी में अंधेरा छाया, जिससे वाहनों के लाइट जलाने पड़े. 5 बजे बारिश इतनी तेज थी कि कई इलाकों में पानी भर गया. शाम साढ़े 5 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोलना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में अब तक 44 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. बुधवार को भी तेज बारिश का अलर्ट है.

——

Next Post

16 जिलों के .12 लाख ग्राहकों ने कराई केवायसी

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 सितंबर. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के 1 लाख 12 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने केवायसी करा ली है. इससे उन्हें सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों […]

You May Like