सोयाबीन खरीदी पर दो योजनाएं, मध्यप्रदेश सरकार को देंगे तत्काल अनुमति : शिवराज

भोपाल, 10 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन खरीदी केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है और मध्यप्रदेश सरकार के खरीदी की तैयारी करते ही केंद्र की ओर से तत्काल अनुमति दी जाएगी।

श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री है। सरकार की प्रतिबद्धता है कि एमएसपी पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे। किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना मोदी सरकार और एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है। उसके लिए योजना भी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको योजना अंतर्गत तहत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी गई है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के अधिकारी मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं, अभी सोयाबीन की फसल आने में थोड़ी देर है। सरकार की खरीदी की दो योजनाएं हैं, मध्यप्रदेश सरकार उनमें से किसी भी योजना के अंतर्गत एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की तैयारी करेगी, तो सरकार तत्काल अनुमति देगी।

उन्होंने मध्यप्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया कि केंद्र ने जो एमएसपी तय की है, उस पर जो सरकार की योजना है, उसके तहत राज्य सरकार जैसे चाहेगी वैसे खरीदी करेगी और विभाग तत्काल अनुमति देगा।

 

Next Post

एनआईए ने रामेश्वरम कैफे मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए ने सोमवार को मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज़ मुनीर […]

You May Like

मनोरंजन