सफलता पहले हमारे मन में हासिल होती है, फिर वास्तविक जीवन में: सुशील जालान
जेकॉम की कार्यशाला मल्टीमिलियनएयर माइंडसेट आयोजित
ग्वालियर: जूनियर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मल्टीमिलियनएयर माइंडसेट विषय पर केंद्रित सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन सभी टेबल्स के संयुक्त प्रयास से किया गया और इसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में देश के प्रसिद्ध ट्रेनर और बिजनेस कोच सुशील कुमार जालान रहे । इस कार्यशाला में ग्वालियर के 100 से अधिक व्यवसायियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने बिजनेस और व्यक्तिगत जीवन को नई दिशा देने के लिए इस अवसर का लाभ उठाया।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था, व्यवसायियों को उनके सोचने के तरीके में बदलाव लाकर, उन्हें आर्थिक समृद्धि की दिशा में प्रेरित करना। सुशील कुमार जालान ने बताया कि सफलता पहले हमारे मन में हासिल की जाती है और फिर वास्तविक जीवन में। उन्होंने कहा, हम पहले अपने मन में सफल या असफल होते हैं, और उसके बाद असल जीवन मैं। हमारा अमीर या गरीब होना भी हमारी मानसिकता पर निर्भर करता है। इसलिए, अगर हम अपने मन को सही दिशा में प्रोग्राम कर लें, तो हम मल्टीमिलियनएयर बनने की दिशा में सही कदम उठा सकते हैं।
कार्यशाला के दौरान जालान ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, उन्होंने बताया कि कैसे हमारे सोचने का तरीका हमारे जीवन की दिशा निर्धारित करता है। एक सकारात्मक और विजयी मानसिकता से हम बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने प्रभावी लक्ष्य निर्धारण की तकनीकें साझा कीं और उन्हें प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनाने के तरीकों पर चर्चा भी की। अंत कार्यशाला में उपस्थित सभी उद्यमियों को अपने जीवन और व्यवसाय दोनों में सफल होने की लिए ७ हैबिट जिन्हे अपनाना चाहिए और ७ हैबिट जिन्हे छोड़ना चाहिए बताई।
बिज़नेस वीमेन अंजलि बत्रा ने कहा, इस कार्यशाला ने मुझे अपने बिजनेस को नई दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित किया है। उद्यमी चिरायु अग्रवाल ने कहा, इस कार्यशाला ने मेरी सोच को बदल दिया है। मैंने सीखा है कि कैसे एक सकारात्मक मानसिकता और सही दृष्टिकोण से हम अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।स्टेशनरी व्यवसाई ने कहा कि हम सभी इन छोटी छोटी बातों को बहुत पहले से जानते हैं लेकिन कभी किसी ने इन्हे इतनी बारीकी से देखना नहीं सिखाया। आज की वर्कशॉप ने सही मायने में अपने आप को और अपने बिज़नेस को आगे ले जाने का मार्ग प्रशस्थ किया है।
जेकॉम ग्वालियर टेबल 1.0 के चेयरमैन और कार्यक्रम के अध्यछ जेसी हरीश पाल ने कार्यशाला की सफलता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य ग्वालियर के व्यवसायियों को न केवल आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना है। इस तरह की कार्यशालाएं हमारे सदस्यों को आत्मविश्वास और नई दिशा प्रदान करती हैं। हम हर महीने इस तरह के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि हमारे सदस्यों को निरंतर प्रेरणा और ज्ञान मिलता रहे।। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले ३ महीने मैं टेबल ने ७ करोड़ का बिज़नेस किया है और ३१ दिसंबर तक इसके २० करोड़ कि मैजिकल फिगर को छूने की उम्मीद है।
जेकॉम के जोन चेयरमैन जेसी संजीव निगोतीया ने कहा कि जेकॉम का प्रयास है कि ग्वालियर के सभी उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करने का जहां वे न केवल अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें, बल्कि एक-दूसरे के अनुभवों और ज्ञान से भी सीख सकें। इसके माध्यम से हम जेकॉम के सदस्यों को विभिन्न व्यावसायिक कौशल और व्यक्तिगत विकास के लिए अवसर प्रदान करना चाहते हैं। अंत मैं जेकॉम के कोच प्रकाश लोकवाणी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यशाला में अंजलि बत्रा , नरेंद्र अग्रवाल, सुनील जैन, अजीत गुप्ता, प्रभात चोपड़ा, सुमित सक्सेना, अतुल शर्मा, दिव्य मित्तल, पवन दीक्षित, शीतल शर्मा, डॉ सतीश गुप्ता, आनंद शर्मा, अदिति अग्रवाल, नीरू पाल, सजल अग्रवाल, ललित चुघ, अंकुर गर्ग, डॉ तरुण नागपाल, अतुल गर्ग, विजय भतीजा, भूपेंद्र शर्मा सहित १०० से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जोन कोऑर्डिनेटर अतुल शर्मा ने आभार प्रस्तुत किया।