नदी-नालों के पुल, पुलियों व रपटों पर पानी हो तो पार न करें
खरगोन. 6 सितंबर की रात्रि में खरगोन के ईस्लामपुरा और सुखपुरी के बीच कुंदा नदी के रपटे को पार करते समय बाईक सवार मेनगांव निवासी 17 वर्षीय युवक श्रीकृष्ण वर्मा नदी में बह गया है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल एसडीएम श्री भास्कर गाचले को एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर रवाना कराया। नदी में बहे युवक की तलाश अभी जारी है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नदी-नालों के पुल-पुलियो एवं रपटों पर पानी हो तो उसे किसी भी स्थिति में पार करने का प्रयास न करें और अपनी जान जोखिम में ना डाले। अपनी सुरक्षा के लिए जब पानी उतर जाए तभी उसे पार करें।