पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत

सोलह सिंगार कर शिवालयों में पहुंची महिलाओं ने भगवान शिव व माता पार्वती का किया पूजन, हरतालिका तीज की सुनी कथा

सिंगरौली :जिले भर में पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना लिए सोमवार को सुहागिनों पर निर्जला व्रत रखा। इस दौरान वह सुबह एवं शाम को सोलह सिंगार कर शिवालयों में पहुंची। जहाँ उन्होंने भगवान शिव व माता पार्वती का पूजन किया। वही युवतियों ने भी व्रत रखा व पूजन अर्चन करके मनचाहा सुंदर व सुयोग्य वर मांगा।सुहागिनों ने मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी लगाए सज-धज कर सुबह से ही शिवालयों में पहुंचने लगी थी। मोरवा बस स्टैंड समीप शिव मंदिर समेत विधायक निवास पर बने शिव मंदिर एवं थाना परिसर व भगत सिंह कॉलोनी स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। शाम को यहाँ भजन गाया गया।

व्रती महिलाओं ने प्रसाद चढ़ाकर पति की लंबी उम्र के लिए पूजन किया। शिवालयों में भगवान शिव, माता पार्वती व गणेश भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। माता पार्वती को महिलाओं ने सुहाग का सामान चढ़ाया। पूजन अर्चन के बाद समूह में एकत्र महिलाओं को हरितालिका तीज की कथा सुनाई गई। पौराणिक मान्यता है कि हरितालिका तीज व्रत को सबसे पहले राजा हिमवान की पुत्री माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए रखा था। पार्वती के तप और आराधना से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।
शिवधाम मंदिर में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य की कामना करने पहुंची महिलाएं
हरतालिका तीज के उपलक्ष्य में शिवधाम मंदिर बैढ़न में मंदिर के ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के सानिध्य में अनेकानेक व्रती महिलाएं आकर भूत भावन भोलेनाथ महामृत्युंजय शिव परिवार का पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। प्रात: काल से ही भक्त जनों की भीड़ शिवधाम मंदिर में लगी रही एवं रात्रि में भजन कीर्तन कर के रात्रि जागरण कर व्रती महिलाएं सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य की कामना कर व्रत पूर्ण किया।

Next Post

रोजाना 350 किमी एम्बुलेंस चलाओ वर्ना नौकरी छोड़ो

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एम्बुलेंस 108 वाहन में फर्जीवाड़ा करने पायलटो पर दबाव सिंगरौली :एम्बुलेंस वाहन 108 में नौकरी करनी है तो रोजाना 350 किलोमीटर वाहन चलना चाहिए। वर्ना अपनी नौकरी पक्की मत मानो। इस तरह का एक ऑडियों वायरल हो […]

You May Like