वेलिंगटन, 06 सितंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर सारा सुकिगावा को महिला टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पीरिषद (आईसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार मई में जेसन वेल्स के जाने के बाद सुकिगावा चयन की बागडोर संभालेंगी और अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
न्यूजीलैंड ने अभी तक टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। टीम को 10 सितंबर को अंतिम रुप दिया जायेगा।
सुकिगावा ने न्यूजीलैंड के लिए 61 मैच खेले और 2009 में इंग्लैंड में पहले टी-20 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। हाल ही में उन्होंने ओटागो में एक घरेलू टीम की चयनकर्ता और सहायक कोच के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाया है।
सुकिगावा का मानना है कि चयनकर्ता के रूप में अपनी नई भूमिका में वह बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकती हैं,
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से महिला क्रिकेट में शामिल होना चाहती थी और उस खेल को कुछ वापस देना चाहती थी जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है।”
उन्होंने कहा, “स्पष्ट संचार चयन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मुझे लगता है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपने अनुभव के साथ इसे ला सकती हूं।”