मध्यप्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल, 05 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में आज कुछ स्थानों को छोड़ शेष स्थानों पर छिटपुट बारिश हुयी। अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने आज यहां बताया कि प्रदेश के सागर जिले के बीना, बालाघाट जिले के अधिकांश स्थानों पर तथा शिवपुरी, हरदा और विदिशा जिलों में अच्छी बारिश हुयी। वहीं, शेष स्थानों पर छिटपुट बरसात हुयी। प्रदेश के मंडला से होकर एक ‘ट्रफ’ लाइन गुजर रही है, जिसके चलते अगले चौबीस घंटों के दौरान सतना, मैहर, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी और बालाघाट जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, शेष स्थानों पर छिटपुट बारिश का दौर अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है।

मौसम विज्ञानिकों की माने तो प्रदेश के पश्चिमी हिस्सें में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आनी शुरू हो गयी है। वहीं, पूर्व हिस्से में अब बारिश की गतिविधियां बनी हुयी हैं। आने वालों कुछ दिनों में यहां भी बारिश की गतिविधियों में कमी आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

राजधानी भोपाल आज धूप छांव का दौर दिन भर जारी रहा। इस बीच कुछ जगहों में हल्की से मध्यम वर्षा भी हुयी। यहां अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

Next Post

कपिल परमार ने पैरा जूडो में जीता कांस्य पदक

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 05 सितंबर (वार्ता) भारतीय पैरा एथलीट कपिल परमार ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की पैरा जूडो पुरुष 60 किलोग्राम जे1 स्पर्धा में ब्राजील के एलील्टन डी ओलिवेरा को इप्पोन के माध्यम से हराकर कांस्य […]

You May Like