रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का चपरासी डिग्री देने मांग रहा था रिश्वत

गार्डन में 15 सौ रुपये लेते फंसा लोकायुक्त के शिकंजे में

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के चपरासी को 1500 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पक़ड़ा है। आवेदक यश बेन की बहन तनुजा सिंह ने वर्ष 2017 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध केसरवानी कॉलेज जबलपुर से बीकॉम किया था, जिसकी डिग्री निकलवाने के एवज में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के भ्रत्य राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा ₹2000 रिश्वत की मांग की गई थी, शिकायत सत्यापन उपरांत आज रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय मुख्य भवन के सामने गार्डन में भ्रत्य राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को 1500 ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी,  इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके ने पकड़ लिया।

Next Post

निवाली नगर में तरुण विकास दल के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया ।

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्ण जी की जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया वही तीन शिक्षको का सम्मान किया गया जिसमें चम्पालाल कनोजे , कपिला पारासर , मंजुला चौहान शिक्षको का सम्मान किया इस […]

You May Like