सूने मकानों की रैकी कर करता था चोरियां

शातिर चोर गिरफ्तार, पांच लाख के जेवर जब्त

जबलपुर: क्राइम ब्रांच ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में अधारताल, हनुमानताल क्षेत्र में हुई नकबजनियों का खुलासा किया। पकड़े गए चोर के कब्जे से चुराये हुये 70 ग्राम वजनी सोने एवं 150 ग्राम वजनी चांदी के जेवर कीमती 5 लाख रूपये के जप्त किए गये। पकड़ा गया आरोपी अम्बर चौधरी एक शातिर नकबजन है जिसके विरूद्ध लगभग 2 दर्जन नकबजनी के मामले दर्ज होकर विचाराधीन है, बदल-बदलकर किराये का मकान लेकर रहता है, थाना अधारताल, माढोताल, गोहलपुर, विजय नगर क्षेत्र के सूने मकानों की रैकी कर साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अजाम देता है। अम्बर चौधरी की पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है।

विदित हो कि अधारताल थाने में आदिल नवाज खान  निवासी मानसरोवर कालोनी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  28 अप्रैल को अपने परिवार के साथ सिवनी शादी में गया था। इसी दौरान  अज्ञात चोर ताला तोडक़र घर में रखे जेवरात, नगदी चुराकर ले गए। इसी प्रकार गोहलपुर थाने में  सत्येन्द्र कुमार सिंह निवासी बस्ती नम्बर 2 गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अगस्त को अज्ञात चोर घर का ताला तोडक़र जेवरात, नगदी चुराकर ले गए थे।  क्राइम ब्रांच ने शातिर नकबजन अम्बर चौधरी पिता डालचंद चौधरी 24 वर्ष निवासी अमखेरा गोहलपुर को  गिरफ्तार किया तो अम्बर चौधरी ने थाना अधारताल एवं गोहलपुर में सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया।जसके कब्जे से 5 लाख रूपये के जेवरात जप्त कर लिये गए।

Next Post

मोबाइल नंबर हैक कर खाते से उड़ाए 7 लाख

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ऑनलाइन ठगी, दर्ज हुई एफआईआर जबलपुर: मोबाइल नंबर हैक कर बैंक एफडी तोडक़र खाते से सात लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। गोराबाजार पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर […]

You May Like