इस्लामाबाद, 31 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पिछले दो दिन के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गयी।
खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने बताया कि मृतकों में आठ बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं जबकि घायलों में नौ बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
पीडीएमए ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश में पूरे प्रांत में करीब 27 घर क्षतिग्रस्त हो गये।
बयान में कहा गया है कि प्रभावित इलाकों में बचाव दल को भेजा गया है और मृतकों के शवों तथा घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
पीडीएमए ने बताया कि बारिश में जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें आश्रय और आवश्यक सहायता प्रदान की गई है।