शासन के खिलाफ नारेबाजी करने पर दर्ज हुआ केस 

बिजली विभाग के सहायक यंत्री ने दर्ज कराई रिपोर्ट

भोपाल, 30 अगस्त. बिजली की समस्या को लेकर शासन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले रहवासियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. यह केस बिजली विभाग के सहायक यंत्री की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इसके पहले भी रहवासी बिजली समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च स्तर पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक रविंद कुमार अग्रवाल (54) चांदबड़ स्थित विद्युत मंडल कार्यालय में सहायक यंत्री हैं. उन्होंने गुरुवार को एक लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. शिकायत में बताया गया कि ग्राम खेजड़ा बरामद में छोटी-छोटी कालोनियां हैं, जहां बिजली के कनेक्शन लंबी-लंबी डोरियों से चल रहे हैं. इन अवैध कनेक्शनों को वैध करने के लिए लगातार प्रसार प्रसार करने के साथ ही लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं. इलाके के 81 उपभोक्ताओं से 41 लाख रुपये की राशि जमाकर स्थाई कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. इसको लेकर हनीं शर्मा और गांव के करीब आधा दर्जन रहवासी गुरुवार दोपहर उनके कार्यालय पहुंचे. अग्रवाल उन्हें शासन की योजना के बारे में जानकारी दे रहे थी, तभी रहवासियों ने शासन के लिए नारेबाजी करनी शुरू कर दी. जब उन्हें बताया गया कि वह शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हैं तो वह बदसलूकी करते हुए गांव में नहीं आने की धमकी देने लगे. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर रहवासियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

जुलाई तक कुल प्राप्तियां 10.23 लाख करोड़ और व्यय 13 लाख करोड़

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 30 अगस्त (वार्ता) चालू वित्त वर्ष में जुलाई तक केन्द्र सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियां 1023406 करोड़ रुपये रही है और इस दौरान व्यय 1300351 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने आज यहां राजस्व […]

You May Like