ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्मकांटे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक होटल संचालक का शव उसी के होटल में गुरूवार सुबह मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है और उसमें कीड़े भी पड़ गये थे। शव पड़े का पता उस वक्त चला जब मृतक का मौसेरे भाई उसे ढूंढता हुआ उसके होटल पंहुचा तो शटर खुला हुआ था और अंदर से बदबू आ रही थी, जिसकी सूचना तत्काल उसने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल का शटर खोल कर देखा तो उसमें संचालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके शरीर में कीड़े पड़ गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्म कांटे के पास होटल आनंस में होटल के संचालक सोनू भदौरिया उम्र 40 निवासी गदाईपुरा का शव पड़ा हुआ पुलिस को मिला है। सोनू के बारे में बताया गया है कि वह पिछले दो दिनों म से लापता था और शराब पीने का आदी था। इसलिए वह घर से कई दिनों तक गायब रहता था। मृतक के मौसेरे भाई गौरव सिकरवार ने पुलिस को बताया कि सोनू का फोन नहीं लग रहा था और उसके घर पर ताला भी लगा हुआ था। इसके बाद वह उसे ढूंढने उसके होटल आनंस पर आया तो उसके होटल का ताला खुला हुआ था और सामने का शटर भी हल्का खुला हुआ था और होटल के अंदर से बहुत बदबू आ रही थी, जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस होटल आई और शटर हटाकर देखा तो होटल के पलंग पर सोनू मृत अवस्था में पड़ा था और उसके शरीर पूरा काला पड़ गया था। शरीर पर कीड़े भी पड़ गए थे। जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि सोनू शादीशुदा है उसके तीन बच्चे भी हैं। पुलिस अब मामले की जानकारी जुटाने के लिए मृतक होटल संचालक के परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर रही है जिससे मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है उसके कारणों का पता लगाया जा सके। साथ ही पुलिस मृतक के होटल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे भी खंगाल रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि मौत से पहले मृतक सोनू के साथ आखिरी बार कौन-कौन था। फिलहाल पुलिस को यह पता नहीं चल सका है कि संचालक की मौत किन कारणों के चलते हुई है। पुलिस को मृतक के शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने संचालक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।