एमपी नगर में दो मजदूरों को आई थी चोट
भोपाल, 28 अगस्त. एमपी नगर जोन क्रमांक-2 में मंगलवार को पुराना मकान तोड़ते समय दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि तीन को मामूली चोट आई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि काम के दौरान सुरक्षा में भारी लापरवाही बरती गई थी. पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही पूर्वक काम करवाने का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार नवल काकोडिय़ा निवासी श्याम नगर बस्ती हबीबगंज और संतोष धुर्वे निवासी ईदगाहिल्स शाहजहांनाबाद मजदूरी करते हैं. यह दोनों पिछले एक महीने से एमपी नगर जोन क्रमांक-2 स्थित हकीम होटल के पास एक तीन मंजिला पुराना मकान तोडऩे का काम कर रहे थे. इस मकान को तलैया निवासी ठेकेदार सलीम खान द्वारा तुड़वाया जा रहा था. मंगलवार को दोनों मजदूर अपने तीन अन्य साथियों रवि, भैयू और मंगल के साथ मकान तोडऩे का काम कर रहे थे. चार ड्रिल मशीन से छत और कालम बीम को तोडऩे का काम चल रहा था. काम के दौरान जाली और रस्सी जैसे किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं उपलब्ध कराई गई थी. शाम करीब साढ़े चार बजे पहली मंजिल पर ऊपरी मंजिल की छत आकर गिरी, जिससे सभी मजदूर चपेट में आ गए. इस हादसे में नवल और संतोष को ज्यादा चोट आई, जबकि बाकी तीनों मजदूरों को हल्की चोट लगी थी. ठेकेदार सलीम द्वारा मकान तोड़ते समय जाली रस्सी तथा अन्य सावधानी के साधनों का उपयोग करता तो यह घटना नहीं होती. इस आधार पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.