नवाबों की धरती पर भिड़ेंगे ईस्ट बंगाल और मोहन बागान

लखनऊ (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खेल प्रेमियों को दो सितंबर को देश के दो शीर्ष फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच महा मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।

अखिल भारतीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के इरादे से इस मैच का आयोजन किया जा रहा है। दो सितंबर की शाम यह मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेला जायेगा। खेल प्रेमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महा मुकाबले का उदघाटन करेंगे और दर्शक दीर्घा में बैठ कर इस मुकाबले का लुफ्त उठायेंगे।

उन्होने बताया कि मैच का आयोजन से 22 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में फुटबॉल को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री खुद इस आयोजन को लेकर खासे उत्साहित हैं। अखिल भारतीय फुटबाल संघ महा मुकाबले के बाद उत्तर प्रदेश में लगभग एक लाख फुटबॉल स्कूलों में वितरित करेगा, ताकि स्कूलों के जरिये बच्चों में फुटबॉल को लेकर दिलचस्पी में इजाफा हो सके।

प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में प्रदर्शित होगी ‘आवारा’

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत के पहले शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘आवारा’ टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जायेगी। ‘राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ (एनएफडीसी) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोषणा […]

You May Like