भोपाल में तीन दिवसीय आईएटीवो राष्ट्रीय सम्मेलन 30 अगस्त से, यादव करेंगे शुभारंभ

भोपाल, 27 अगस्त (वार्ता) इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) का 39वां राष्ट्रीय सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 30 अगस्त को सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार होटल ताज लेकफ्रंट में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले सम्मेलन में देश के एक हजार से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंटस्, होटलियर्स सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। ‘रीसर्जेंट इंडिया इनबाउंड’ थीम पर होने वाले इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पर्यटक आकषर्णों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और आईएटीओ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन और ऑफ-बीट गंतव्यों को प्रचारित करना है।

वर्ष 2023 में प्रदेश में कुल 112.1 मिलियन पर्यटक आये थे, जबकि 2022 में यह संख्या 34.1 मिलियन थी। मध्यप्रदेश में वर्तमान में आध्यामिक और धार्मिक पर्यटन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) राज्य के पर्यटन आकर्षणों को प्रचारित करने और आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर केन्द्रित नये पर्यटन सर्किट विकसित करने का मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन के दौरान 12 एफएएम टूर संचालित किये जायेंगे, जिसमें टूर ऑपरेटर्स को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन गंतव्यों का भ्रमण कराया जायेगा। साथ ही एक सितम्बर को वन विहार में ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ आयोजित की जायेगी।

 

Next Post

कुरियन मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन आज राज्यसभा सांसद के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। श्री कुरियन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा […]

You May Like