किताब प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर करीना कपूर की ओर से हाईकोर्ट में जवाब पेश

जबलपुर: एक्ट्रेस करीना कपूर की तरफ से किताब प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर उपजे विवाद पर मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट में जवाब पेश किया गया। जिस पर 10 सितंबर को जस्टिस जीएस अहलूवालिया को कोर्ट में सुनवाई होगी।करीना कपूर की तरफ से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को बताया है कि किताब के टाइटल में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो या फिर किसी को ठेस पहुंचे।
जबलपुर के एडवोकेट ने दाखिल की है याचिका
जबलपुर निवासी एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी ने 2022 में याचिका दाखिल की थी। पहली सुनवाई अगस्त 2022 में हुई थी, तब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनाने के लिए कहा था। बाद में मामला कुछ ठंडा पड़ गया। अधिवक्ता क्रिस्टोफर एंथोनी के कोर्ट में मेमोरेंडम लगाने के बाद 10 मई 2024 को फिर से सुनवाई हुई, जिसमें कि हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर को नोटिस जारी किया गया था।

Next Post

पीएनबी ने अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं में नए फीचर जोड़े

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 27 अगस्त (वार्ता) पंजाब नैशनल बैंक ने अपने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं में दो नए फीचर जोड़े हुए अपनी सेवाओं को और उन्नत बनाया है, जिसके द्वारा ग्राहक सीधे व्हाट्सएप के जरिए अपने खाते का विवरण […]

You May Like