मामला वार्ड 54 के इदरिस नगर का
इंदौर: सीवरेज को लेकर शहर में आज भी समस्या कायम है. जनता द्वारा कितनी ही बार •ाोन से लेकर नगर निगम तक इतना ही नहीं सीएम हैल्प लाईन तक शिकायत की लेकिन आज तक सीवरेज आज तक सुनवाई नहीं की गई, न ही समस्या का निराकरण किया गया.सीवरेज लाईन से जुड़ा हुआ उक्त मामला वार्ड क्रमांक 54 का है, जहां लोगों की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है. वार्ड के इदरिस नगर में पिछले कई वर्षो से सीवरेज लाईन बार-बार चौक हो जाती है. बताया जाता है कि इदरिस नगर की गली नंबर एक और पांच में यहां समस्या बनी हुई है.
क्षेत्र में सीवरेज लाईनें इतनी छोटी डाली गई थी जो क्षमता के अनुसार नहीं है. चैंबर बार-बार चौक हो जाते है जिस कारण सीवरेज की गंदगी बाहर बहती रहती है. इससे दुर्गंध क्षेत्र में फैलती ही है. साथ क्षेत्रवासी कई तरह की बीमारियों का शिकार भी हो रहे है जिस की चपेट में अधिकांश बच्चें आ रहे हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि पार्षद क्षेत्र का दौरा करने नहीं आते. कई बार उनके कार्यालय में जाकर सूचना दी लेकिन कुछ नहीं हुआ. •ाोन से लेकर नगर निगम एप पर भी सूचना दी लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. समस्यां को देखते हुवे साफ नज़र आ रहा है कि भ्रष्टाचार करते हुए क्षेत्र में सीवरेज के पाईप लाईन छोटे डाले गए होंगे जो आज वार्ड वासियों के लिए मुसीबत बन गए हैं.
इनका कहना है…
हर तीसरे दिन चैंबर चौक हो जाते हैं. इन्हें साफ करने के बाद चैंबर से निकाली हुई गाद सफाई कर्मी बाहर छोड़ जाते हैं. बरसात होने पर गंदगी पूरी सड़क पर फैल जाती है.
– दिनेश चौहान
पांच साल से समस्या ज़्यादा हो गई है. लाईन चौक होन से घरों के वॉशरूम में सीवरेज का पानी रिटर्न आ रहा है. शिकायत करने के बाद भी इसका निराकरण नहीं हो रहा.
– रेखा पिपलाज
घरों के आगे ही गंदगी फैली रहती है. बच्चों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में घरों के अंदर तक गंदगी आ जाती है. इससे गंभीर बीमारियां भी क्षेत्र में फैलती है.
– सोनू मुराड़े
बरसात बाद आरंभ होगा कार्य
तकरीबन सवा सौ करोड़ की लागत से सीवरेज की बड़ी लाईन का कार्य बरसात बाद आरंभ हो जाएगा. यहां लाइन सांवरियां धाम मंदिर से नागर्जुन लाईन लाभम से होते हुए इदरिस नगर के सोहन चौराहे पर बड़ी लाईन से मिला दी जाएगी. जिससे वार्ड इस रूट पर जितनी भी कॉलोनियों और गलियां है वहां सीवरेज की समस्या का निराकरण हो जाएगा.
– महेश बसवाल, पार्षद