उत्तर प्रदेश 23 स्वर्ण के साथ ओवरऑल विजेता

लखनऊ, (वार्ता) मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2024 में अपनी तकनीक और फाइटिंग स्किल से दबदबा बनाते हुए सर्वाधिक 23 स्वर्ण के साथ ओवरऑल विजेता होने का गौरव हासिल किया।

चैंपियनशिप में उत्तराखंड उपविजेता रही जबकि गोवा को तीसरा स्थान मिला। उत्तर प्रदेश की टीम 23 स्वर्ण, 15 रजत, 18 कांस्य सहित 56 पदक के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं उत्तराखंड 14 स्वर्ण, 12 रजत, 10 कांस्य सहित 36 कांस्य के साथ दूसरे एवं गोवा 8 स्वर्ण, 9 रजत, 10 कांस्य सहित 27 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Next Post

पैरालंपिक एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए चीयर4भारत का लगाए नारा: मांडविया

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि देशवासियों को पैरालंपिक एथलीटों की हौसला-अफजाई करने के लिए चीयर4भारत का नारा लगाना चाहिए। खेल मंत्री मांडविया ने आज सोशल मीडिया […]

You May Like