सात घरों से नगदी-गहनों सहित लाखों का माल पार

ग्वालियर। बीती रात सात घरों सहित एक मंदिर में चोरी की वारदात हुई। घटना विश्वविद्यालय, गोला का मंदिर, हजीरा, पुरानी छावनी और पनिहार थाना क्षेत्र की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर निवासी सुनील बाथम पुत्र शिवदयाल बाथम केटर्स का काम करते हैं। सुनील केटर्स के नाम से उनका रेस्टोरेंट है। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी रक्षाबंधन मनाने के लिए लधेड़ी अपने मायके गई थी और बीते रोज वह पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचे और रात में वहीं पर रूक गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और उनके घर से चार तोला सोने, चांदी के जेवर सहित 55 हजार रुपए पार कर ले गए। घटना का पता सुबह चला जब वह वापस आए तो ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही थी कि तभी पता चला कि पास ही में रहने वाली प्रीती पत्नी सियाराम के घर में उस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया जब वह बच्ची का ऑपरेशन कराने के लिए गई थी। चोर इनके घर से 90 हजार रुपए के साथ ही दो तोला सोने और दो किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इसी बीच पता चला कि पास ही रहने वाली रीना नामक महिला के सूने घर में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोर इनके घर से सोने व चांदी के जेवर पार कर ले गए हैं। पुलिस ने केटर्स सहित दोनों महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पनिहार थाना क्षेत्र के त्रिवेणी मंदिर में धावा बोलकर चोर मंदिर में लगे पीतल के घंटे चोरी कर ले गए। वारदात का पता उस समय चला जब सुबह मंदिर के पुजारी सोनू उर्फ सतीश पाठक पुत्र राधे लाल पाठक मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे मिले और वहां पर लगे घंटे गायब थे। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

*असली जेवर समझ रोल्ड-गोल्ड के जेवर ले गए चोर*

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी सुचित पुत्र संजीव चौरसिया ट्रांसपोर्टर हैं। कुछ दिन पहले वह रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव मिहोना भिण्ड गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में राखी रोल्ड गोल्ड का हार, चार चूड़ी, झुमकी, तीन मोबाइल और 25 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला जब वह वापस आए तो ताले टूटे हुए थे और नगदी व मोबाइल सहित आर्टीफिशियल ज्वेलरी गायब थी। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

*यहाँ भी नगदी-गहने पार*

हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा निवासी प्रीती बरैया पत्नी जयदेव बरैया के घर पर चोर धावा बोलकर नगदी व गहने सहित करीब एक लाख का माल पार कर ले गए। जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, पीड़िता बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने मायके झांसी गई थी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह चोरों ने पुरानी छावनी निवासी गिरिजा धाकड़ पत्नी गिर्राज धाकड़ के सूने घर पर धावा बोलकर गहने-नगर्दी सहित करीब दो लाख रुपए का माल पार कर दिया। वारदात का पता चलते ही पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

Next Post

शाम को हल्की बूंदाबांदी लेकिन नहीं हुई बरसात

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *अंचल में मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ने से थम गई है बारिश* नवभारत न्यूज ग्वालियर। आज शुक्रवार की शाम बेहद हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन बरसात नहीं हुई। ग्वालियर के आसपास कोई सिस्टम नहीं होने से आज सुबह से […]

You May Like

मनोरंजन