*अंचल में मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ने से थम गई है बारिश*
नवभारत न्यूज
ग्वालियर। आज शुक्रवार की शाम बेहद हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन बरसात नहीं हुई। ग्वालियर के आसपास कोई सिस्टम नहीं होने से आज सुबह से ही धूप निकलते ही उमस भरी गर्मी परेशान करने लगी। गत दिवस बंगाल की खाड़ी में आ रही नमी के बावजूद कोई सिस्टम नहीं होने से बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के अनुसार इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है वहीं मानसून रेखा श्रीगंगानगर, रोहतक उरई एवं प्रदेश के सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक फैली हुई है। अरब सागर में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। उधर जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव ग्वालियर संभाग पर नहीं होने से पिछले दो दिन से ग्वालियर में बारिश थम गई है। यहां से आ रही नमी और स्थानीय कारणों से शाम के बाद कहीं-कहीं बूंदाबांदी जरूर हुई। 24 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जो बारिश के आसार बना रहा है।
*पांच दिन से अटका है 716 पर आंकड़ा*
शहर में पिछले पांच दिन से शहर में बारिश का आंकड़ा 716.7 पर अटक गया है। हालांकि इस बीच दो बार शहर में अच्छी बारिश हुई लेकिन थाटीपुर क्षेत्र में बारिश नहीं होने से यह आंकड़ों में दर्ज नहीं हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य के करीब ही है। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा। उधर आज तिघरा का जलस्तर सुबह 8 बजे 734.31 फीट दर्ज किया गया।