जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करना कांग्रेस की प्राथमिकता : राहुल

श्रीनगर 22 अगस्त (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करना है।

जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आये श्री गांधी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वह केन्द्रशासित प्रदेश और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधित्व सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा , “यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को फिर से हासिल करें। मेरा जम्मू-कश्मीर के लोगों से गहरा जुड़ाव है और मेरा उन्हें संदेश है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा उनका समर्थन करने के लिए मौजूद है।”

उन्होंने कहा कि लोग चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं और वे चाहते हैं कि हिंसा खत्म हो। अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सम्मान और भाईचारे के जरिए ‘नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलना’ है।

इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर का राज्य से केंद्र शासित प्रदेश में बदलना ‘अभूतपूर्व’ है। उन्होंने कहा, “ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। केंद्र शासित प्रदेश राज्य बन गये हैं, लेकिन यह पहली बार है जब कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बना है। हमारे राष्ट्रीय घोषणापत्र में स्पष्ट हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करना हमारी प्राथमिकता है।”

जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रतिनिधित्व के महत्व पर जोर देते हुए श्री गांधी ने कहा, “हम यह बताना चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधित्व न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है।” जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कठिन समय में काम किया है, तो वे पार्टी कार्यकर्ता हैं। कोई भी गठबंधन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान और प्यार और दोस्ती के जरिए ही होगा।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी आलोचना की और कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में उनका आत्मविश्वास चकनाचूर हो गया।

 

Next Post

अधिकारियों की लापरवाही से पैदा हुए सीवर संकट : आतिशी

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 22 अगस्त (वार्ता) दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से शहर में पैदा हुए सीवर संकट की वजह से दिल्ली महामारी के कगार पर पहुंच गई है। सुश्री […]

You May Like