मुस्लिम समुदाय ने एसपी ऑफिस घेरा, सौंपा ज्ञापन

*नासिक में दिए विवादित बयान के मामले ने अब तूल पकड़ा*

ग्वालियर। हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में सिन्नर स्थित पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन के दौरान महंत रामगिरी महाराज की टिप्पणी को मुस्लिम समाज ने भड़काऊ माना है। विरोध जताते हुए ग्वालियर के मुस्लिम समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में जीवाजी विश्वविद्यालय गेट पर एकत्रित हुए, यहां से एक रैली के रूप में मुस्लिम समुदाय के सदस्य सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे और यहां घेराव कर अपनी मांग रखी।

रैली का नेतृत्व मरहूम शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी के बेटे समद कादरी कर रहे थे। रैली के दौरान मुस्लिम समाज के लोग महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मुस्लिम समाज की रैली ने एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नासिक पुलिस कमिश्नर के नाम एडिशनल एसपी सियाज के. एम के माध्यम से ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। रैली में लोग स्लोगन की तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि महंत रामगिरी महाराज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अशरफ खान के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि अगर महंत रामगिरी पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो हम कोर्ट तक जाने के लिए तैयार हैं।

 

पुलिस का कहना

एडिशनल एसपी सियाज केएम ने ज्ञापन लेने के बाद प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा सौंपा गया ज्ञापन नासिक पुलिस कमिश्नर को भेजा जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Next Post

यादव ने विदिशा जिले में तीन बच्चों की डूबने से हुई मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील में क्यूटन नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। डॉ. यादव ने बाबा […]

You May Like